सतना। जिला न्यायालय परिसर से चार दिन पहले लापता हुए जज उमरिया जिले के मानपुर से मिले हैं. अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ मजिस्ट्रेट आरपी सिंह 23 सितंबर को रहस्यमय ढंग से सतना जिला परिसर से लापता हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी.
लापता जज उमरिया जिले के मानपुर से पांच किलोमीटर दूर रंछा गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर ठहरे थे. सतना सीएसपी की टीम और सिविल लाइन पुलिस उमरिया पहुंची जहां रंछा गांव में जज के मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली.
सतना पुलिस मानपुर थाने पहुंचकर कानूनी प्रकिया पूरी होने के बाद जज को लेकर सतना के लिए रवाना हो गई है. हालांकि यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि जज अचानक इस तरह के गायब कैसे हो गए थे.