सागर। पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने से हर कोई परेशान है. कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें पहनने के लिए गर्म कपड़े भी नहीं मिल रहे, ऐसे में उन लोगों के लिए एक आरक्षक मसीहा बन गया है, बीना पुलिस के डायल हंड्रेड में पदस्थ आरक्षक दीपक शुक्ला गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांट रहे हैं.
दीपक शुक्ला पिछले कई दिनों से बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर से बचाने के लिए गरीबों और रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले बच्चों और मंदिरों के आसपास रहने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को गर्म कपड़े बांट रहे हैं. दीपक शुक्ला अपनी डायल हंड्रेड में छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़े रखकर उन क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, जहां गरीब परिवार सड़क के किनारे या रेलवे लाइन के किनारे अपना जीवन यापन कर रहे होते हैं.
पुलिस आरक्षक दीपक शुक्ला की समाजसेवा किसी से छिपा नहीं है. शुक्ला अब तक कई जिंदगियों को बचाकर संवार चुके हैं और कई लोगों के जीवन की रोशनी भी बन चुके हैं.