सतना। पूरे देशभर में कोरोना वायरस की इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों से अपील भी की जा रही है. देशभर के कई राज्यों में कर्फ्यू और लॉक डाउन के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ जिले में भी 2 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था और आज पहले दिन सतना पुलिस ने शाम होते ही शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला.
सतना पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि लोग बिना आवश्यक काम के अपने घरों से ना निकलें और इस महामारी से बचने के लिए एहतियात जरूर बरतें. पुलिस ने बताया कि इस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए हमें तीन पुलिस की कंपनियां बाहर से मिली है. यह कंपनियां मंडला, बालाघाट और रीवा तीन जगह से सतना में अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है. जिसके तहत सतना जिले में लोगों को घर से ना निकलने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.
एसपी के मुताबिक सतना जिले में अभी तक में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर एक मामला दर्ज किया है. जिसमें 40 से 50 लोग इकट्ठे होकर बिना अनुमति के कार्य कर रहे थे, और आगे भी जब स्थिति नियंत्रण नहीं हो जाती है. तब तक हमारा पुलिस बल लगातार तैनात रहेगा, इस फ्लैग मार्च में सतना एसपी, एएसपी, सीएसपी व थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा और पुलिस ने बताया कि अगर जो भी व्यक्ति बिना आवश्यक काम के घर से निकलेगा तो उसे धारा 144 के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.