ETV Bharat / state

धमकी भरे फोन से दहशत! सिद्धू मूसे वाला को गोली मारने वाले शख्स ने दी युवक को धमकी - satna unknown phone threat

सतना से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अज्ञात फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है.

satna unknown phone Call Dhamki
धमकी भरे फोन से दहशत
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:53 PM IST

सतना। जिले के टिकुरिया टोला निवासी मोबाइल शॉप के दुकानदार जेपी गुप्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें उसने कहा कि, मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है. वह तेरा काम तमाम होने वाला है. पंजाब के सिद्दू मूसा वाले को जानते होंगे. मैंने उसको 6 गोली मारी थी. तेरे को भी 10 गोली मारूंगा. मैं कल तेरा काम तमाम कर दूंगा. ऐसा करते हुए अज्ञात कॉल के जरिए पीड़ित युवक के पास व्हाट्सएप में उसकी फोटो भेज कर उसमें क्रॉस का चिन्ह लगा दिया. जिसके बाद डरा सहमे पीड़ित युवक जेपी गुप्ता ने मामले की एफ आई आर कोलगवां थाने में दर्ज कराई.

satna unknown phone Call Dhamki
धमकी भरे फोन से दहशत

ऐसे दी धमकी: इस बारे में पीड़ित जेपी गुप्ता ने बताया कि, मुझे 7000810004 इस नंबर से फोन आया और पहले उसने दोस्तों जैसे बात की कहा कि, मैं तुझे जानता हूं और तुमसे मिल चुका. फिर अचानक वह मुझे धमकी देने लगा और कहा मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है. मैंने सिद्दू मूसे वाले को 6 गोली मारी थी. तुझे 10 गोली मारूंगा और उसके बाद उसने मुझे व्हाट्सएप में 1(828)513-2791 नंबर से व्हाट्सएप कर मेरी फोटो में क्रॉस लगा कर भेजा. कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा. तेरा एटीट्यूड मुझे पसंद नहीं है. तेरे लिए मुझे 12 लाख रुपये की सुपारी मिली है. ऐसे में मैं डर गया और अपने कुछ परिचित लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अपने मित्रों के साथ में कोलगवां थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.

satna unknown phone Call Dhamki
धमकी भरे फोन से दहशत

Rewa Murder Case दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल, हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बताया सड़क दुर्घटना

जांच में जुटी साइबर टीम: इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, जेपी गुप्ता नामक एक युवक के पास अज्ञात फोन कॉल से जान से मारने की धमकी मिली. जिसके सारे एविडेंस इकट्ठा किए जा रहे हैं और जिस नंबर से फोन कॉल आया था. उस नंबर को साइबर की मदद से ट्रेस कर जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

सतना। जिले के टिकुरिया टोला निवासी मोबाइल शॉप के दुकानदार जेपी गुप्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें उसने कहा कि, मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है. वह तेरा काम तमाम होने वाला है. पंजाब के सिद्दू मूसा वाले को जानते होंगे. मैंने उसको 6 गोली मारी थी. तेरे को भी 10 गोली मारूंगा. मैं कल तेरा काम तमाम कर दूंगा. ऐसा करते हुए अज्ञात कॉल के जरिए पीड़ित युवक के पास व्हाट्सएप में उसकी फोटो भेज कर उसमें क्रॉस का चिन्ह लगा दिया. जिसके बाद डरा सहमे पीड़ित युवक जेपी गुप्ता ने मामले की एफ आई आर कोलगवां थाने में दर्ज कराई.

satna unknown phone Call Dhamki
धमकी भरे फोन से दहशत

ऐसे दी धमकी: इस बारे में पीड़ित जेपी गुप्ता ने बताया कि, मुझे 7000810004 इस नंबर से फोन आया और पहले उसने दोस्तों जैसे बात की कहा कि, मैं तुझे जानता हूं और तुमसे मिल चुका. फिर अचानक वह मुझे धमकी देने लगा और कहा मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है. मैंने सिद्दू मूसे वाले को 6 गोली मारी थी. तुझे 10 गोली मारूंगा और उसके बाद उसने मुझे व्हाट्सएप में 1(828)513-2791 नंबर से व्हाट्सएप कर मेरी फोटो में क्रॉस लगा कर भेजा. कहा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा. तेरा एटीट्यूड मुझे पसंद नहीं है. तेरे लिए मुझे 12 लाख रुपये की सुपारी मिली है. ऐसे में मैं डर गया और अपने कुछ परिचित लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अपने मित्रों के साथ में कोलगवां थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.

satna unknown phone Call Dhamki
धमकी भरे फोन से दहशत

Rewa Murder Case दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल, हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बताया सड़क दुर्घटना

जांच में जुटी साइबर टीम: इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, जेपी गुप्ता नामक एक युवक के पास अज्ञात फोन कॉल से जान से मारने की धमकी मिली. जिसके सारे एविडेंस इकट्ठा किए जा रहे हैं और जिस नंबर से फोन कॉल आया था. उस नंबर को साइबर की मदद से ट्रेस कर जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.