सतना। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे प्रदेश में अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, सतना जिले में पहले विरोध किया हो चुका है और आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसके बावजूद जिले में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. कुछ संगठनों के लगभग 50 युवा बाजार में दुकानें बंद कराते नजर आए.
भारत बंद के दौरान दुकानें रोजाना की तरह खुली रहीं, युवा बाजार से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. युवाओं ने चेतावनी दी कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक युवा संघर्ष करते रहेंगे. भारत बंद के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था.