सतना। एकतरफा प्यार में पालग एक सनकी आशिक युवती के घर पहुंचा और अंदर दाखिल होते ही चाकू से हमला कर (One Sided Lover Tried to Killed His Girlfriend at Home) घायल कर दिया, इसके बाद उसने अपना भी काटकर जान देने की कोशिश की, दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल की है, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
सेक्स रैकेट में रंगे हाथ पकड़ी गई टॉप मॉडल और अभिनेत्री, 4 लाख में हुआ था सौदा
सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सनकी आशिक करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर सोहावल पहुंचा और एक युवती के घर में घुसकर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार (Girlfriend Killed at Home) कर घायल कर दिया. युवती बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है, इस हमले में युवती भी जख्मी हो गई है. शोर-शराबा होने पर युवक घर से निकला और कुछ दूरी पर जाकर जहर खा लिया और फिर उसी चाकू से अपना गला भी काट लिया.
युवक उचेहरा निवासी संदीप सेन है, जोकि पिछले दो सालों से युवती के संपर्क में था और एक तरफा मोहब्बत (One Sided Love) करता था. दोनों घायलों को पुलिस की मदद से सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत बेहद गंभीर है. सिविल लाइन पुलिस युवती का बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.