सतना। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई हुई है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस योजना के लाभ की घोषणा की हुई है लेकिन इस सब के बीच मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला इस योजना के लाभ से महरूम है.
शासन की योजनाओं से कोषों दूर तहसील रामपुर बाघेलान की ग्राम पंचायत बिदा के सेमरा गांव की 80 वर्षीय वृद्ध महिला अपने हाथों से बनाई झोपड़ पट्टी में रहने को मजबूर है. वृद्ध महिला ने योजना के नाम पर सरपंच और सचिव पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. वृद्ध महिला का कहना है कि आजतक न तो कोई आवास मिला और न किसी पेंशन का सहारा मिला.
वहीं वृद्ध महिला के बेटे ने सरपंच और सचिव पर योजना के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. पैसे नहीं देने की वजह से वो इस झोपड़ पट्टी में रहने को मजबूर हैं.
वृद्ध महिला का कहना है कि बारिश होने पर झोपड़ी के अंदर पानी भर जाता है और ना बिजली की कोई सुविधा है और न पंखे की. बस हर समय एक डर के साय में जीवन जी रहे हैं. कभी किसी जानवर के काटने का डर तो कभी इस झोपड़ पट्टी के गिर जाने का डर सताता रहता है. वहीं महिला का कहना है कि कई बार इस बारे में कलेक्टर को भी सूचित किया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है .