सतना। सतना जिले में मंगलवार को नए एसपी ऑफिस का उद्घाटन किया गया. ऑफिस का उद्घाटन रीवा रेंज के नवागत आईजी उमेश जोगा ने किया. इस दौरान पूर्व आईजी चंचल शेखर, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे.
![New IG inaugurates new SP office of satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:38:58:1600769338_mp-sat-04-new-sp-ofc-pkg-10025_22092020153343_2209f_01515_985.jpg)
जिले के नए एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम, प्रोजेक्टर व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और फरियादी कक्ष सहित पूरी व्यवस्था की गई है. इस कार्यालय को बनाने में 6 माह का समय लगा. जिसको करीब 48 लाख की लागत से तैयार किया गया है. एसपी ऑफिस के उद्घाटन में एसपी रियाज इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसपी हितिका वासल सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.