सतना। नगर निगम ने जिला और पुलिस प्रशासन की मदद से शहर की सड़कों में किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.इस कार्रवाई में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी और क्रेन की मदद से हटाया गया.
सतना के राजेंद्र नगर में सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अमला की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड, जाली पाइप, गेट और झोपड़ी लगा रखे थे. उसे नगर निगम ने जेसीबी और क्रेन की मदद से हटा दिया है.
दुकानदारों और व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें. नगर निगम ने कहा कि अतिक्रमण करने से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है. प्रशासन ने कहा कि है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो फिर कार्रवाई की जाएगी.