सतना। मध्यप्रदेश की एक महिला विधायक जनसंपर्क के लिए गई थीं. उनके साथ सहयोगी साथ में थीं. आरोप है कि जब वह गांव से जनसंपर्क कर वापस लौट रही थी तो रास्ता रोककर कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू ने छेड़खानी की. बता दें कि मनोज बागरी जिला कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी हैं. इस मामले को लेकर सतना जिले के साथ ही प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. विधायक का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. Congress MLA Molest
विधायक का हाथ पकड़ने की कोशिश : विधायक ने बताया कि पार्टी का जनसंपर्क कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान जानकारी मिली कि गांव के सरपंच की माताजी शांत हो गईं. ऐसे में वह अपने निजी सहयोगी के साथ हटिया ग्राम पहुंची. गांव से वापस लौटने के दौरान मनोज बागरी उर्फ बबलू और उसके गुर्गों ने शराब के नशे में गाड़ी रोक ली. जैसे ही विधायक गाड़ी से नीचे उतरी तो मनोज बागरी एवं उसके गुर्गों ने विधायक के साथ अभद्रता करते हुए हाथ पकड़ने की कोशिश की. Congress MLA Molest
ये खबरें भी पढ़ें...
|
पीए से भी छेड़छाड़ : विधायक का कहना है कि जब उनकी सहयोगी ने इसका विरोध किया तो मनोज ने धक्का देकर उनका भी हाथ पकड़ने की कोशिश की. विधायक की मानें तो मनोज बागरी उर्फ बबलू टिकट की मांग कर रहा है. इसको लेकर वह परेशान कर रहा है. जब एक महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम महिलाओं क्या होगा. विधायक ने कहा कि इस मामले की सूचना पार्टी के शीर्ष नेताओं को दे दी गई है. सिविल लाइन थाना में मनोज बागरी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत की है. वहीं, टीआई योगेंद्र सिंह ने का कहना है कि आईपीसी की धारा 341, 294, 354 के तहत मामला दर्ज किया है, और आगे की विवेचना जारी है. Congress MLA Molest