सतना। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़की ग्राम में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 दिन पूर्व 22 वर्षीय युवक रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. युवक के शव के पास एक सुसाइड नोट लिखकर डलवा कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश आरोपियों ने की. लेकिन यह कोशिश नाकाम साबित हुई. दरअसल मृतक रवि अहिरवार की मां का गांव के ही दो लोगों बाला अहिरवार और नत्थू अहिरवार से प्रेमप्रसंग था. महिला ने अपने पुराने बुजुर्ग आशिक बाला अहिरवार को छोड़कर नए आशिक नत्थू से बात करना शुरू कर दी थी. वहीं मृतक को अपनी मां के नाजायज संबंध प्रेमी बाला अहिरवार के बारे में पता चल गया था. इसके चलते मृतक बुजुर्ग प्रेमी बाला अहिरवार को ब्लैकमेल करता था.
नए प्रेमी को फंसाने की साजिश नाकाम : इसी दौरान बुजुर्ग बाला अहिरवार से मृतक की मां ने बात करना बंद कर दिया. तभी से बाला अहिरवार मृतक और उसकी मां से बैर रखने लगा. इसके बाद बाला ने महिला के नए आशिक नत्थू को बीच रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा. इसी चक्कर में बाला अहिरवार ने अपनी प्रेमिका के बेटे की हत्या कर दी और उस हत्या के जुर्म में अपनी प्रेमिका के नए आशिक गांव के निवासी नत्थू अहिरवार को फंसाने का प्रयास किया. बाला अहिरवार पढ़ा- लिखा नहीं था. उसने अपने एक साथी दीपक रजक के साथ मिलकर मृतक रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी जेब में एक सुसाइड नोट छोड़ दिया.
MP Betul में धारदार हथियार से कॉलेज स्टूडेंट की निर्मम हत्या, शव के शरीर में घाव के 17 निशान
कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया आरोपी : पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बाला अहिरवार को हिरासत में लिया और उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि उसने रवि अहिरवार की गला दबाकर हत्या की है. उसने अपने साथी दीपक रजक के साथ मिलकर सुसाइड नोट तैयार कराया और हत्या का यह षड्यंत्र रच डाला. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए महिला के पुराने बुजुर्ग आशिक बाला अहिरवार उम्र 65 वर्ष और उसके साथी दीपक रजक उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए. इस मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि आरोपी बाला से कड़ी पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.