सतना। सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के खैरा गांव मे बीते 6 अक्टूबर को काशीराम साहू के घर में चोरी की वारदात हुई. काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही दबंग ऋषि राज पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए हंड्रेड डायल को फोन किया था. पुलिस ने आरोपी ऋषि राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को ऋषि जमानत पर रिहा हुआ और फिर बदले की आग में अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ शिकायतकर्ता के घर हमला बोल दिया. घर पर काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला अकेली मौजूद थी.
महिला को गांव में अर्धनग्न घुमाया : ऋषि राज और उसके साथी दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए और मारपीट कर घर से घसीट ले गए. आरोपियों ने महिला को अर्धनग्न किया और पूरे गांव में घसीटा. पीड़िता की मानें तो उसके साथ घर के अंदर जमकर मारपीट की गई. पीड़िता के मुताबिक मारपीट के दौरान दबंगों ने उसकी साड़ी उतार अर्धनग्न कर दिया. यही नहीं उसे आपत्तिजनक हालत में पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पीड़िता की गंभीर हालत देख उसे मैहर अस्पताल ले गई, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
पीड़ित महिला का अस्पताल में उपचार जारी : पीड़िता उर्मिला का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामले की शिकायत थाने में की गई. पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के बयान लिए. ग्रामीणों ने भी वारदात को स्वीकार्य किया कि महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. ऐसे में पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों पर मारपीट की धारा के साथ साथ अर्धनग्न करने की धारा 354 क, 354 ख, 452 के तहत भी मामला दर्ज किया. मुख्य आरोपी ऋषि पटेल सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. पांचों आरोपी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. अन्य की तलाश जारी है. उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही. (Humanity Shamed in Satna) (Satna Talibani Punishment)