सतना/इंदौर/शिवपुरी/सिहोर। एमपी में सोमवार सड़क हादसों भरा रहा. जहां अलग-अलग जिलों में हुए कई सड़क हादसों में करीब आधे दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. सतना के रैगांव राइस मिल के पास तेज रफ्तार बस और पिकअप वाहन की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए. वहीं चालक सहित बस में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
पिकअप वाहन ने भाई-बहन को कुचला: सतना में ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र हाटी मेदनीपुर गांव में कोचिंग से घर जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया, इस हादसे में भाई नैतिक द्विवेदी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. वाहन चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.
सिहोर में पलटी ट्रैक्टर ट्राली: सिहोर में विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव छापरी करण वापस लौट रहे ग्रामीणों का वाहन तहसील कार्यालय के सामने हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें 8 लोगों को गंभीर चोंटे आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक ये लोग निपानिया सिक्का में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे.
शिवपुरी में दो बाइकों में भिड़ंत: शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के लाडकरन गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार लाडकरन का रहने वाला 35 वर्षीय अधवेश ओझा अपनी 18 वर्षीय बहन सोनम ओझा के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरी की घर से निकला था इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे रंजीत जाटव की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद जिला अस्पताल में अधवेश ओझा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
रतलाम हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, 7 जिंदगियां निगल गई तेज रफ्तार मौत VIDEO
इंदौर में दो बुजुर्गों की मौत: इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में एक्सीडेंट की घटना सामने आई, जिसमें 2 बुजुर्गी की मौत हो गई. पहली घटना में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सुबह अपने घर से घूमने बुजुर्ग जल्लू खान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिनकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. अन्य घटना में इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.