सतना। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों एक बयान को लेकर राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं. मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय सतना दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. वहीं विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पर भी बयान दिया.
कांग्रेस करती है चुनाव की तैयारी: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दो दिवसीय दौरे पर आज सतना पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पहले मैहर मां शारदा देवी के धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी के अलग-अलग बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से चुनावी चर्चा भी की. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी दौरे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम तो चुनाव की तैयारी तब से ही शुरू कर देते हैं, जब से हमारी सरकार प्रदेश में बन जाती है. उसके बाद से ही अगले चुनाव की तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ता शुरू कर देता है. उन्होंने कहा जब चुनाव आते हैं तब कांग्रेस तैयारी शुरू करती है. हम तो व्यवस्थाओं की तैयारी करते हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने जनता से किए अपने तमाम वादे निभाए हैं.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
नारायण त्रिपाठी कुछ भी कर सकते हैं: वहीं नारायण त्रिपाठी के 30 सीटों की पार्टी बनाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह उनकी इच्छा है, इस पर टिप्पणी नहीं करुंगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अकेले पार्टी बनाकर लड़ना आसान काम नहीं है, लेकिन वे नारायण त्रिपाठी हैं, कुछ भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आने वाले 2023 के चुनाव में सीएम फेस की बात को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में पूरा चुनाव होगा. हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ कर 2023 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.