सतना। अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज मैहर के जिला बनाए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सियासी हालतों पर तल्ख टिप्पणी कीं. उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार को अस्थिर करने से लोगों का प्रजातंत्र से भरोसा उठ जाएगा. ये बेहद दुखद है. इसके अलावा उन्होंने मैहर को जिला बनाए जाने पर सीएम कमलनाथ को धन्यवाद भी दिया.
बीजेपी विधायक के ये तेवर उनकी बगावत की तरफ इशारा कर रहे हैं. विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने कई पार्टी बदलीं, लेकिन उद्देश्य केवल मैहर का विकास करना था. जो मैहर के जिला बनने के बाद ही संभव था. हालांकि वे किस पार्टी में हैं, इस सवाल पर उन्होंने टाल-मटोल वाला जवाब दिया. नारायण मिश्रा ने कहा कि मीडिया मजाक उड़ाती थी कि इतनी रात में कौन सा विकास होता है, देखिए मैहर जिला बन गया, अब मेरा लक्ष्य विंध्य प्रदेश बनाना है.