सतना। विंध्य की धरती में फिर बरगी बांध का मुद्दा गरम हो चुका है. हर चुनाव में बरगी बांध के पानी को लेकर चुनावी राजनीति होती रही और बरगी बांध से नर्मदा का पानी विंध्य में लाने को लेकर सारे वादे झूठे निकले. ऐसे में सरकारों की वादाखिलाफी की वजह से बरगी बांध का मुद्दा नागौद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह फिर से उठाया है. अब इस मुद्दे को लेकर नागौद के सिंहपुर रोड स्थित खैरूआ सरकार हनुमान के मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए.
अब इस मंदिर में अब बरगी बांध के मुद्दे को लेकर नागौद विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने बरगी का पानी मंदाकिनी में मिलाने के शपथ ले चुके हैं. आज बरगी बांध के पानी को लेकर नागौद खैरुआ सरकार में किसानों की पंचायत आयोजित कर हनुमान मंदिर की परिक्रमा की गई और उसके बाद संकट मोचन हनुमान को ज्ञापन सौंपा, ताकि बरगी का पानी विंध्य धरती में आ सके.
बरगी नहर की शुरुआती लड़ाई लड़ने वाले पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने विंध्य की धरती में बरगी नहर से नर्मदा जल लाने की मुहिम शुरू की है. सन 2024 में शर्तों के मुताबिक यही जल का उपयोग प्रदेश सरकार नहीं कर पाए तो नर्मदा जल गुजरात के हिस्से में चला जाएगा और पूर्व विधायक ने आगामी 20 जनवरी को बरगी नहर के मुद्दे पर महापंचायत का ऐलान किया है.