सतना। जिले के राजस्व अधिकारियों ने सतना कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. नीमच जिले के अनुविभागीय अधिकारी दीपक चौहान को उज्जैन संभागायुक्त द्वारा लापरवाही के आरोप में बिना किसी जांच के निलंबित कर दिया गया है. इसी को लेकर राजस्व अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा. दीपक जैन डिप्टी कलेक्टर हैं और उनका स्थाईकरण अभी बाकि है. इसके बावजूद जांच किए बिना अनुविभागीय अधिकारी दीपक को निलंबित कर दिया गया है.
राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर से मांग की है कि कोरोनाकाल मे लगे हुए समस्त अधिकारियों को बिना किसी जांच के निलंबित करने के आदेश को वापस लिया जाए.
राजस्व अधिकारियों का कहना है कि दीपक चौहान 2017 बैच के डिप्टी कलेक्टर हैं और अभी सेवा में अल्पावधि ही व्यतीत की है, उनका स्थाईकरण अभी बाकि है. इसके बावजूद उन्हें बिना किसी जांच के निलंबित कर दिया है. उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिए बगैर निलंबित कर दिया है. इसी को लेकर कोरोना संक्रमण की जिम्मेदारी एक व्यक्ति पर निर्धारित करने के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया है.