सतना। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर, जिले के सांसद, पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक ली. सतना ग्रीन जोन में आ गया है जिसके बाद आज कुछ दुकानें जैसे कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, जूते चप्पल की दुकानों को जिला प्रशासन ने छूट दी है. इन दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 से 2 बजे तक का निर्धारित किया गया है, इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी के पास मास्क, सेनिटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखे.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है, पूरे देश में रोजमर्रा के अलावा सभी उद्योग धंधे, व्यापार बंद हैं. जिन जिलों में कोरोना के एक भी केस नहीं है उन जिलों को ग्रीन जोन में डाल दिया गया. वहीं सतना में भी एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है. जिसके बाद सतना को भी ग्रीन जोन में डाल दिया गया है. सतना जिले में आज बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से जिले के सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल और व्यापारी गण सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अमला मौजूद रहा.