सतना। देश की 52 शक्तिपीठों में एक मैहर शक्तिपीठ में अलसुबह महाआरती के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई. जगत जननी मां शारदा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग मैहर पहुंचे और महा आरती में शामिल होकर माता रानी के दर्शन किए. इस दौरान वहां मौजूद भक्तों ने कोरोना संक्रमण के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस भी मेनटेन किया.
त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा देवी के मंदिर मैहर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. माना जाता है कि यहां आने वाले हर एक व्यक्ति की सभी मनोकामानएं पूरी होती हैं. त्रिकूट पर्वत की श्रेणियां में स्थित मां शारदा देवी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध माना जाता है.
इस मंदिर के बारे में किवदंती है, कि आल्हाखंड के नायक आल्हा, उदल दो सगे भाई मां शारदा के लिए अन्न का उपासक रखा था. इस पर्वत की तलहटी में आल्हा का तालाब, आल्हा का अखाड़ा, आल्हा की औषधि, आल्हा का उद्यान आज भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र का पहला दिन: माता टेकरी पर लगा भक्तों का तांता, घट स्थापना के साथ महापर्व की शुरुआत
जिस तरह मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहाड़ों को पार करते हुए भक्तों वैष्णो देवी तक पहुंचते हैं ठीक उसी तरह मैहर मां शारदा देवी के दर्शन के लिए 1,063 सीढ़िया चढ़कर भक्त माता के दर्शन करने आते हैं. यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, हर साल नवरात्र पर यहां 9 दिनों तक भक्तों का मेला लगता है.