ETV Bharat / state

मस्टरकर्मियों के निलंबन के मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में विधायक ने खोला मोर्चा - mp news

सतना के रामनगर नगर पंचायत में 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक अनशन पर बैठ गए हैं.

legislator-started-protest-demonstration-over-sacking-of-muster-workers-in-satna
विधायक ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:27 AM IST

सतना। जिले की रामनगर नगर पंचायत ने 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके चलते भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल धारा 144 को दरकिनार करते हुए क्रमिक अनशन पर बैठ चुके हैं.नगर पंचायत रामनगर में 51 मस्टरकर्मियों को सेवा से पृथक करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, इसे लेकर स्थानीय भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. अमरपाटन भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप तंबू लगाकर अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं जिले में 3 जनवरी तक धारा 144 लागू है, इसके बावजूद बिना अनुमति विधायक अनशन कर रहे हैं.

विधायक ने खोला मोर्चा


बता दें कि नगर पंचायत प्रभारी मुख्य देवरत्नम सोनी ने इन मस्टरकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इन कर्मचारियों की नियुक्ति तात्कालिक अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने की थी. अब हाईकोर्ट ने स्थगन निरस्त होने के बाद सभी 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है.

सतना। जिले की रामनगर नगर पंचायत ने 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके चलते भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल धारा 144 को दरकिनार करते हुए क्रमिक अनशन पर बैठ चुके हैं.नगर पंचायत रामनगर में 51 मस्टरकर्मियों को सेवा से पृथक करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, इसे लेकर स्थानीय भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. अमरपाटन भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप तंबू लगाकर अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं जिले में 3 जनवरी तक धारा 144 लागू है, इसके बावजूद बिना अनुमति विधायक अनशन कर रहे हैं.

विधायक ने खोला मोर्चा


बता दें कि नगर पंचायत प्रभारी मुख्य देवरत्नम सोनी ने इन मस्टरकर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इन कर्मचारियों की नियुक्ति तात्कालिक अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने की थी. अब हाईकोर्ट ने स्थगन निरस्त होने के बाद सभी 51 मस्टरकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है.

Intro:एंकर --
सतना जिले का रामनगर नगर पंचायत फिर सुर्खियों में है.नगर पंचायत ने यहां कार्यरत 51मस्टर कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है.जिसको लेकर स्थानीय भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल धारा 144 को दरकिनार कर क्रमिक अनशन पर बैठ चुके है ।


Body:Vo --
नगर पंचायत रामनगर में 51 मस्टर कर्मियों को सेवा से पृथक करने के मामले अब तूल पकड़ चुका.स्थानीय भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया है.अमरपाटन भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप क्रमिक अनशन शुरू किया है.अपने पांच साथियो के साथ तंबू गाड कर बैठे हैं जबकि दर्जनों समर्थक आसपास मौजूद है.सतना जिला कलेक्टर ने आगामी 3 जनवरी तक जिले में धारा 144 लगा रखी है और धरना प्रदर्शन पर रोक इसके बाबजूद विधायक अनशन कर रहे.दरअसल प्रभारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी देवरत्नम सोनी ने एक साथ 51 मस्टर कर्मियों को नगर पंचायत से बाहर का रास्ता दिखाया है.इन सब कर्मचारियों की नियुक्त तात्कालिक अध्यक्ष रामसुसील पटेल ने की थी.अब हाईकोट ने स्थगन निरस्त होने के बाद सभी 51 मस्टर कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है.ऐसे में अमरपाटन भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल इस कार्यवाही के विरोध में सामने आ चुके और पुनः नौकरी में रखने की मांग कर अनशन कर रहे.हालांकि जिला प्रशासन की माने तो विधायक ने अनशन की कोई अनुमति नही ली है ।

Conclusion:Byte --
ईश्वर प्रधान -- तहसीलदार रामनगर सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.