सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सियासत गरमाई है. विधायक नारायण त्रिपाठी के कांग्रेस में आने पर मैहर कांग्रेस में बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं. आज मैहर में कांग्रेसी नेताओं ने नारायण त्रिपाठी के खिलाफ ना सिर्फ विरोध जताया है. बल्कि आलाकमान से निवेदन भी किया है की विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस में ना लिया जाए.
सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र में सियासत को लेकर इन दिनों बड़ी उथल-पुथल मची हुई है. विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा 2 दिन पहले कांग्रेस में आने की बात को लेकर कांग्रेसियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. क्षेत्रीय नेता नहीं चाहते कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो. कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी का कहना है कि नारायण त्रिपाठी कितनी बार त्याग करेंगे.
अगर उन्हें जनता का विकास करना है तो विपक्ष में रहकर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में आते हैं तो बीजेपी से लिखित त्यागपत्र दें और कांग्रेस की सदस्यता लें. फिर हम उनका गुलाब के फूल से स्वागत करेंगे. वरना मैहर का हर कार्यकर्ता यह बर्दाश्त नहीं करेगा. श्रीकांत ने कहा कि जनता का विकास विपक्ष में रहकर भी किया जा सकता है.
वहीं कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया ने कहा कि नारायण त्रिपाठी लफ्फाज आदमी है. हमेशा लफ्फाजी बातें करता है. रामनिवास ने कहा जो व्यक्ति पल-पल में बदल रहा है, उस पर हम कैसे विश्वास कर सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नारायण त्रिपाठी तस्कर का व्यापार करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आठवीं बार है जब वे पार्टी अदला-बदली कर रहे हैं.