सतना। जिले के मझगवां में एक पिता ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, हत्या के तुरंत बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद लगाई फांसी
घटना मझगवां तहसील के नई बस्ती की है, जहां रहने वाले ट्रैक्टर मिस्त्री धरमू वर्मा ने अपने दो मासूम बच्चों आयुष 2 वर्ष और क्रेयल 7 वर्ष के अलावा पत्नी ज्योति उम्र 28 वर्ष को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- घर का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
जैसे ही वारदात की जानकारी परिजनों को लगी, मामले की सूचना मझगवां पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतकों के शव को बाहर निकाला, और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
- वारदात का खुलासा नहीं
मझगवां में हत्या की वारदात के बाद अब तक हत्या और आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.