सतना। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, उनके अंदर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. ताजा मामला सतना जिले के मैहर में सामने आया, यहां दबंगों ने पहले ऑटो रोककर एक युवक को उतारा और बीच बाजार में ही बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे. ये पूरी वारदात मैहर थाने के सामने की है, पहले तो पुलिस पूरी तरह इस मामले से अंजान बनी रही. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंच कर हमालावरों को हिरासत में ले लिया.
दबंगों ने बीच बाजार युवक को जमकर पीटा, थाने के सामने किया हमला - थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह
सतना के मैहर में दो दबंगों ने एक युवक की बीच बाजार जमकर बेरहमी से पिटाई की. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों हिरासत में ले लिया.
बीच बाजार युवक की पिटाई
सतना। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, उनके अंदर पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. ताजा मामला सतना जिले के मैहर में सामने आया, यहां दबंगों ने पहले ऑटो रोककर एक युवक को उतारा और बीच बाजार में ही बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे. ये पूरी वारदात मैहर थाने के सामने की है, पहले तो पुलिस पूरी तरह इस मामले से अंजान बनी रही. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंच कर हमालावरों को हिरासत में ले लिया.
Intro:"सतना जिले के मैहर में बीच बाजार एक युवक पर दंबगो का कहर"
एंकर --
सतना जिले के मैहर में एक युवक पर सरेआम बीच बाजार दबंगों का कहर बरपा. मैहर थाने के चंद कदमों की दूरी पर हुई पूरी वारदात मैहर पुलिस मामले से नदारद रही. घटना होने के बाद पहुंची मैहर पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया ।
Body:Vo --
मैहर कस्बे में दबंगई लोगो के सिर चढ़कर बोलती है, दबंगई का ताजा मामला मैहर थाने के सामने देखने को मिला, मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने एक युवक को ऑटो रोककर उतार लिया और बीच सड़क में बुरी तरह पीटने लगे.पिटाई भी ऐसी जिसे देखकर रुह कांप जाये.दबंग उचक उचक कर लात से निर्दोष को मारता रहा और युवक दर्द से कराहता रहा.थाने के सामने निर्दोष युवक पिटता रहा और पुलिस बेखबर थी.युवक पिटता रहा और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.कुछ देर बाद पुलिस थाने से निकली तो हंगामा होता देख दोनो को थाने ले गई.कुछ देर बाद बिना कार्रवाई मामला रफादफा कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले पर मीडिया द्वारा पुलिस से बात की गई थी पुलिस इस मामले से बात करने के लिए तैयार ही नहीं है ।Conclusion:
एंकर --
सतना जिले के मैहर में एक युवक पर सरेआम बीच बाजार दबंगों का कहर बरपा. मैहर थाने के चंद कदमों की दूरी पर हुई पूरी वारदात मैहर पुलिस मामले से नदारद रही. घटना होने के बाद पहुंची मैहर पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया ।
Body:Vo --
मैहर कस्बे में दबंगई लोगो के सिर चढ़कर बोलती है, दबंगई का ताजा मामला मैहर थाने के सामने देखने को मिला, मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने एक युवक को ऑटो रोककर उतार लिया और बीच सड़क में बुरी तरह पीटने लगे.पिटाई भी ऐसी जिसे देखकर रुह कांप जाये.दबंग उचक उचक कर लात से निर्दोष को मारता रहा और युवक दर्द से कराहता रहा.थाने के सामने निर्दोष युवक पिटता रहा और पुलिस बेखबर थी.युवक पिटता रहा और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.कुछ देर बाद पुलिस थाने से निकली तो हंगामा होता देख दोनो को थाने ले गई.कुछ देर बाद बिना कार्रवाई मामला रफादफा कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले पर मीडिया द्वारा पुलिस से बात की गई थी पुलिस इस मामले से बात करने के लिए तैयार ही नहीं है ।Conclusion: