सतना। आधुनिकता के इस दौर में मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोगों को कई रोग सताने लगते हैं. ऐसे में यदि पुलिसकर्मियों को मोटापा घेर ले तो ये नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी ठीक नहीं है, इस समस्या से निपटने के लिए सतना पुलिस ने एक जिम तैयार किया है. जिसका उद्घाटन रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने किया.
पुलिसकर्मियों के मोटापे की लगातार शिकायत मिल रही थी कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुस्त होते जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस विभाग ने जिम खोलने की शुरुआत की है. जिसमें एक ट्रेनर भी रखा गया है. जो पुलिसकर्मियों को फिट रहने की ट्रेनिंग देगा और उनके खान-पान पर संयम रखने की भी जानकारी देगा. पुलिस की इस पहल से पुलिसकर्मी न केवल फुर्ती से अपराधों पर लगाम लगा पाएंगे, बल्कि स्वस्थ जीवन भी जी सकेगे.