सतना। रीवा संभाग IG चंचल शेखर आज सतना दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि संभाग में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक आंकड़ों में काफी गिरावट आई है. हालांकि सड़कों में होने वाले अपराध और हादसे में कमी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में घरेलू झगड़े और महिला अपराध ज्यादा दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी को लेकर IG ने कहा कि संभाग के जिले रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली में अभी कंट्रोल है.
लॉकडाउन के दौरान 144 और 188 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कुछ मामले दर्ज हुए हैं. लोगों को हिदायत देने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जिससे कि लोग नियमों का उल्लंघन ना करें. आने वाले समय में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन के तहत दुकानों, व्यापार और शादी जैसे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. इसके अलावा आज सतना में जाली नोट बनाने वाले लोगों की जानकारी का खुलासा हुआ है, जिसके तहत IG सतना पहुंचे.