सतना। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री और सतना के रैगांव क्षेत्र से विधायक स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के निधन पर उनके निजी निवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से सतना स्टेशन पहुंचे. जहां से मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
श्रद्धा सुमन किए अर्पित
इसके बाद गृहमंत्री ने बीजेपी विधायक स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के निधन पर उनके ग्रह ग्राम वसुधा गोपालपुर निजी निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उनके फोटो पर पुष्पा से श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने ने स्वर्गीय विधायक के परिवाजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्हें इस दुख को सहने का ढांढस बधाया. इसके बाद गृह मंत्री सतना सड़क मार्ग से होते हुए पन्ना के लिए रवाना हो गए.
भिंड कलेक्टर की गुंडागर्दी! कहा,- मुझे कुछ नहीं कहना, जो करना है कर लो
हार्ट अटैक से हुई थी विधायक की बात
रैगांव विधायक का स्वास्थ्य 29 अप्रैल की रात में ज्यादा खराब हुआ. इसकी वजह से उन्हें सतना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और निजी अस्पताल से हालत गंभीर होने पर 30 अप्रैल की सुबह उन्हें भोपाल चिरायु अस्पताल रेफर किया गया था. जहां उनका पोस्ट कोविड होने के बाद हार्ट अटैक की वजह से 10 मई को उनका निधन हो गया था. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सतना उनके गृह ग्राम वसुधा गोपालपुर लाया गया था. उनके बड़े बेटे ने उनको मुखाग्नि दी और विधायक पंचतत्व में विलीन हो गए. मुखाग्नि को पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिला और पुलिस प्रशासन की मदद से सलामी देकर किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सहित कई लौग मौजूद थे.