सतना। कोरोना वायरस की आशंका में पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है. देश के अधिकांश हिस्सों में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इस वायरस की आहट सतना जिले में भी सुनाई पड़ने लगी है, सतना के एक होटल में रुके 5 चीनी पर्यटकों की कोरोना वायरस को लेकर जांच कराई गई, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव रही. वायरस से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, सतना जिला चिकित्सालय में भी जांच के लिए कैंप लगाया जा चुका है.
जिला चिकित्सालय के अंदर प्राइवेट वार्ड को स्वाइन फ्लू वार्ड कहा जाता है, उसमें पूरी सुरक्षा व्यवस्था से डॉक्टरों की टीम तैनात हो चुकी है. साथ ही पूरे अस्पताल परिसर के अंदर मास्क लगाकर सभी डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स ने काम किए हैं. कोरोना वायरस का लक्षण कच्चा मांस खाने से, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, फास्ट फूड जैसे बाहर की सामग्री खाने से, सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों के लक्षण से ये वायरस फैलता है.
मुख्य रूप से इस बार इसकी शुरुआत स्वाइन फ्लू से हुई है, जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. डॉक्टरों ने बचाव के लिए कहा कि लोगों को घरों में साफ-सफाई का माहौल रखना चाहिए, सर्दी-खांसी जैसे थोड़े से भी लक्षण होने पर उसकी तुरंत जांच करानी चाहिए.