सतना। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, पुलिस से बेखौफ चोरों ने इस बार तो हद ही कर दी. नागौद थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में अमर शहीद मनमोहन सिंह के शहीद स्मारक से देर रात चोरों ने स्मारक में लगी बंदूक की चोरी कर ली. सुबह होते ही जैसे ही लोग स्मारक के पास पहुंचे तो हड़कंप मच गया.
स्मारक की बंदूक गायब होने से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, पूरे मामले की शिकायत शहीद की पत्नी श्यामा सिंह ने नागौद थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.