सतना। शहर में गणेश उत्सव के मौके पर टिकुरिया टोला में गणेश जी की महाआरती और छप्पन भोग का आयोजन युवा कमेटी ने किया.
शहर के टिकुरिया टोला में पिछले 12 सालों से युवा कमेटी गणेश प्रतिमा की स्थापना पूरे 11 दिन के लिए श्रद्धा भाव से करती आ रही है. यहां हर साल गणेश चतुर्थी के सातवें दिन महाआरती और छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है.
इस आयोजन में आसपास के घरों के बच्चे और महिलाएं अपने घर से रंग-बिरंगे दीए लेकर आते हैं और महाआरती में शामिल होकर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. युवा कमेटी ने बताया कि गणेश भगवान को टिकुरिया टोला का राजा कहा जाता है. इस आयोजन में कमेटी के लोग पूरी लगन और श्रद्धा-भक्ति के साथ 11वें दिन हवन और भंडारा कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम से करते हैं. आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनी.