सतना। चौथी बार लोकसभा का टिकट मिलने के बाद बीजेपी सांसद गणेश सिंह सतना पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया. हालांकि, पार्टी कार्यालय में उनके साथ केवल अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल ही दिखे, जबकि सतना के अन्य विधायक कार्यक्रम में गैरहाजिर रहे.
माना जा रहा है कि गुटबाजी के चलते बीजेपी के अन्य चार विधायकों ने कार्यक्रम से दूरी बना ली. वह चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कर बीजेपी कार्यालय के लिये रवाना हुए थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सतना सीट से बसपा ने अच्छेलाल कुशवाहा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस अब तक सतना सीट पर अपने पत्ते नहीं खोली है.
सतना सीट से कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह या फिर कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह को मैदान में उतार सकती है. टिकट मिलने के बाद चुनौती के सवाल पर गणेश सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा विकास के मुद्दे पर लड़ी है. इस बार तो मोदी का तूफान है. इस बार झुग्गी-झोपड़ी और महल से भी मोदी-मोदी की आवाज आ रही है. एंटी इनकमबेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार 282 सीटें लाये थे, इस बार 300 पार जीतेंगे.