सतना। चार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला अमरपाटन थाना के इटमा नदी के पास का बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
सीएसपी विजय सिंह ने बताया कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के इटवा गांव में, सुबह-सुबह युवक दूध लेने अपने पड़ोस के घर जा रहा था. तभी स्कॉर्पियो में सवार चार अज्ञात लोग आए और युवक पर गोली चला दी. गोली युवक की पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकठ्ठे हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक को उपचार सतना जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.