सतना। जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. जिसके बाद 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जिले में जिला प्रशासन द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा. कृषि विभाग ने जिले के अंदर अमानक खाद की कालाबाजारी करने वाले 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें 5 निजी दुकानदार और 2 समिति प्रबन्धकों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
एफआईआर की गई समिति के नाम सज्जन पुर क्रेंदीय सहकारी समिति, दूसरी डेगारहट समिति प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जबकि साथ अन्य सहकारी समिति प्रबन्धकों को नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई खाद वितरण में अनियमितता और खाद के सैंपल अमानक पाए जाने की वजह से की गई है.