सतना। पावर ग्रिड द्वारा मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान टॉवर पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दे रहे है. 24 घंटे से अधिक समय से किसान टॉवर पर चढ़े हुए है, लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं है.
टॉवर से कूद कर दे देंगे जान
अलग-अलग गांवों से किसान मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से हाईटेंशन टॉवर पर चढ़े हुए हैं. वहीं किसानों की मांग है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वह टॉवर से नहीं उतरेंगे. अगर किसी भी तरह की जबरदस्ती उनके साथ की गई, तो वे टॉवर से कूद कर अपनी जान दे देंगे.
नशे में टल्ली युवक टॉवर पर चढ़ा, कूदने की देने लगा धमकी
किसानों का आरोप है कि पावर ग्रिड ने उनके खेतों में हाईटेंशन टॉवर लगा दिए है, लेकिन आज तक उन्हें उस जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया, जिसके बाद मैहर, उचेहरा और नागौद के कई किसान हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गए. किसानों का ये भी कहना है कि जब तक उनकी मुआवजे की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेंगे. इसके पूर्व किसानों ने अपनी मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बिना मुआवजे की उनकी जिंदगी आर्थिक बोझ के तले दब गई है.