ETV Bharat / state

आत्महत्या के बाद सवालों के घेरे में प्रशासन, परिजन का आरोप, कर्ज के डर से दी जान

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:09 AM IST

सतना जिले में ऋण घोटाले के पीड़ित किसान श्रीधर पांडे ने मैहर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

farmer-commits-suicide
जांच के समय की तस्वीर

सतना। देवरी सहकारी समिति में किसान ऋण घोटाले के पीड़ित किसान श्रीधर पांडेय ने मैहर रेल्वे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. किसान की आत्महत्या को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

सवालों के घेरे में प्रशासन


मृतक देवरी सोसायटी में चपरासी के पद पर कार्यरत होने के साथ किसान भी था, जिसके नाम से जालसाजी कर 76 हजार और उसके बेटे मनीदयाल के नाम पर 15हजार 870 दूसरे बेटे प्रभाकर के नाम पर 37 हजार 604 रुपए तत्कालीन देवरी समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी ने निकालकर हजम कर लिया था. गौर करने वाली बात ये ही कि कर्ज वसूली के लिए सहकारी बैंक ने नोटिस किया है, जबकि समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी और आठ अन्य लोगों पर एक हजार 229 किसानों के नाम जालसाजी कर 54 करोड़ निकालकर हजम करने के मामले में एफआईआर दर्ज है.


समिति प्रबंधक सहित सभी आरोपी फरार हैं, देवरी समिति घोटाले के पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. किसानों का आरोप है कि सहकारी बैंक द्वारा नोटिस जारी कर ऋण वसूली के दबाव को किसान श्रीधर पांडेय बर्दास्त नहीं कर पाया और ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली.


आपको बता दें कि दो दिन पहले ही किसान के शव को पुलिस ने दफना दिया था, लेकिन परिजनों की शिनाख्तगी के बाद कब्र से शव निकालने की कवायद की जा रही है. एक तरफ परिजन श्रीधर की कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, वहीं वर्तमान देवरी समिति प्रबंधक स्थानीय कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को संजीदगी से लेते हुए पैनी नजर रखने की बात कह रही है.

सतना। देवरी सहकारी समिति में किसान ऋण घोटाले के पीड़ित किसान श्रीधर पांडेय ने मैहर रेल्वे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. किसान की आत्महत्या को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

सवालों के घेरे में प्रशासन


मृतक देवरी सोसायटी में चपरासी के पद पर कार्यरत होने के साथ किसान भी था, जिसके नाम से जालसाजी कर 76 हजार और उसके बेटे मनीदयाल के नाम पर 15हजार 870 दूसरे बेटे प्रभाकर के नाम पर 37 हजार 604 रुपए तत्कालीन देवरी समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी ने निकालकर हजम कर लिया था. गौर करने वाली बात ये ही कि कर्ज वसूली के लिए सहकारी बैंक ने नोटिस किया है, जबकि समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी और आठ अन्य लोगों पर एक हजार 229 किसानों के नाम जालसाजी कर 54 करोड़ निकालकर हजम करने के मामले में एफआईआर दर्ज है.


समिति प्रबंधक सहित सभी आरोपी फरार हैं, देवरी समिति घोटाले के पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. किसानों का आरोप है कि सहकारी बैंक द्वारा नोटिस जारी कर ऋण वसूली के दबाव को किसान श्रीधर पांडेय बर्दास्त नहीं कर पाया और ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली.


आपको बता दें कि दो दिन पहले ही किसान के शव को पुलिस ने दफना दिया था, लेकिन परिजनों की शिनाख्तगी के बाद कब्र से शव निकालने की कवायद की जा रही है. एक तरफ परिजन श्रीधर की कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, वहीं वर्तमान देवरी समिति प्रबंधक स्थानीय कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को संजीदगी से लेते हुए पैनी नजर रखने की बात कह रही है.

Intro:बहुचर्चित देवरी सहकारी समिति में किसान ऋण घोटाले के पीड़ित किसान श्रीधर पांडेय ने मैहर रेल्वे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है, Body:किसान की आत्महत्या पर शासन प्रशासन पर सवाल उठ रहे है, श्रीधर देवरी सोसायटी में चपरासी के पद पर पदस्थ होने के साथ किसान भी था, जिसके नाम से जालसाजी कर 76000 रु, बेटे मनीदयाल के नाम 15870 रु, बेटे प्रभाकर के नाम 37604 ₹ तत्कालीन देवरी समिति प्रबंधक रामलोटन तिवारी ने निकालकर हजम कर लिया था, अब कर्ज वसूली हेतु सहकारी बैंक ने नोटिस की है, जबकि समित प्रवंधक रामलोटन तिवारी एवं 08 अन्य पर 1229 किसानों के नाम जालसाजी कर 54 करोड़ निकालकर हजम करने का दोषी मानते हुये थाने में एफआईआर दर्ज है, समिति प्रबंधक सहित सभी आरोपी फरार है, आज सुबह देवरी समिति घोटाले के पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है, ऐसे के सहकारी बैंक द्वारा नोटिस जारी कर ऋण वसूली के दबाव किसान श्रीधर पांडेय बर्दास्त नही कर पाया और ट्रेन से काटकर आत्महत्या की बात कही जा रही है, दो दिन पहले की होने से पुलिस ने शव को दफना दिया था, परिजनों की शिनाख्तगी के बाद कब्र से शव निकालने की कवायत की जा रही है, एक तरफ परिजन श्रीधर की कर्ज के बोझ से आत्महत्या करने की बात कह रहे है, वही वर्तमान देवरी समिति प्रबंधक स्थानीय कॉंग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे है, पुलिस पूरे मामले में किसान आत्महत्या को संजीदगी से लेते हुये पैनी नज़र रखने की बात कह रही है । Conclusion:बाईट :- श्री शारदा पांडेय - मृतक का भतीजा ।
बाईट :- श्री गौतम सोलंकी - एएसपी - सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.