सतना। फर्जी लोकायुक्त बनकर इंजीनियर से रिश्वत मांगने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने फर्जी लोकायुक्त अधिकारी बनकर रौब दिखाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इंजीनियर को शक हुआ, तो उसने मामले की रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की. जिसके बाद असली लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा.
कई दिनों से कर रहा था ब्लैकमेल
पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि आरोपी उन्हें तकरीबन 15 दिनों से फोन कर परेशान कर रहा था. आरोपी ने धमकी दी थी कि उनके खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की गई थी. अगर 1 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी को रंगे हाथ दबोचा
फरियादी मृत्यंजय सिंह की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और आरोपी को पैसे लेने एक होटल के पास बुलाया. जहां लोकायुक्त की टीम ने आरोपी रंगेहाथों दबोच लिया. आरोपी का नाम महेश सिंह बताया जा रहा है. लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.