केंद्र सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज अपने निजी कार्य से सतना पहुंचे, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास चर्चा की, उन्होंने भोपाल के नीलम पार्क में आंदोलन कर रहे किसानों की गिरफ्तारी पर कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो गिरफ्तारी सही है. धर्म स्वातंत्र्य 2020 विधेयक उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति समाज के अंदर ऐसा गलत कृत्य करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, कानून बनाने का और उस पर रोकथाम लगाने का सरकार को अधिकार है.
केंद्र सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने सतना पहुंचे जहां वे सबसे पहले सतना के सर्किट हाउस विश्राम भवन में पहुंचे, इस मौके पर सतना जिले के सांसद गणेश सिंह सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.
सवाल: भोपाल के नीलम पार्क में आंदोलन कर रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी पर क्या कहेंगे?
जवाब: किसानों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बोले सामान्य तौर से देश में जो इन दिनों परिस्थिति है, कांग्रेस ने कभी ऐसा कार्य किया नहीं, पहली बार देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में तीन कृषि विधेयक कानून जो पास किया है, और इसमें किसान कहीं भी हो चाहे वह किसी प्रदेश के अंदर मंडी में हो या मंडी के बाहर हो यह स्पष्ट तौर से उस दिन में दिखाई देता है. शिकायत करना आंदोलन करना या लोगों के साथ खड़े होना लेकिन, आज तक 27 से 28 दिन पूरे हो चुके आंदोलन को लेकिन कोई आज तक किसी भी प्रकार के सुझाव नहीं आये हैं, हम तो कहते हैं अगर इस पर किसान सुझाव देंगे तो सरकार उस पर विचार करेगी, परंतु यह कहना कि इस बिल को वापस लेना यह ठीक नहीं है. अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी होती है, एक सामान्य प्रक्रिया है, और इसलिए नियम विरुद्ध काम करना या उसका उल्लंघन करना इस आधार पर यही गिरफ्तारी का कारण है.
सवाल: लव जिहाद कानून सही है या सिर्फ राजनीतिक मुद्दा ?
जवाब: मंत्री जी ने कहा कि कानूनी दृष्टि से इस प्रकार की हरकत या गलत काम करने वाले कोई भी व्यक्ति उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, अगर कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसे संरक्षण दें यह ठीक नहीं, सरकारों को और राज्यों को यह अधिकार है कि वह अपना कानून बनाएं और उस पर रोकथाम करें.