सतना। सतना जिले के मैहर के पास के महेदर पंचायत में तैनात सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर EOW की टीम ने छापा मारा. अलसुबह से यह कार्रवाई शुरू हुई. आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायत के बाद रीवा की टीम ने यह कार्रवाई की. सुबह से हुई इस हलचल से गांव में हड़कंप मच गया.
शिकायतें मिल रही थीं : सतना जिले के मैहर के घुनवारा के पास महेदर के पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर पर शनिवार की सुबह रीवा की EOW टीम ने छापा मारा. टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी. पंचायत सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसके बाद मामला सही पाए जाने पर शनिवार सुबह अचानक टीम ने पहुंचकर छापा मारा. सचिव के घर छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
घर का कोना-कोना छाना : पंचायत सचिव का आलीशान भवन यह बता रहा है कि भरपूर भ्रष्टाचार की राशि अर्जित की गई है. जांच में सचिव के घर से 500 के नोट की कुछ गड्डी और जेवरात सहित कुछ कागज मिले हैं. EOW की टीम द्वारा घर के कोने कोने की जांच की गई. जांच पूरी होने के बाद ही यह तय हो पाएगा की सचिव द्वारा कितना भ्रष्टाचार किया गया और उसके घर से कितनी संपत्ति मिली है. (EOW raids Panchayat Secretary house)