सतना। रीवा लोकायुक्त ने आरईएस में पदस्थ सब इंजीनियर पर बड़ी कार्रवाई की. लोकायुक्त ने इंजीनियर राजकुमार पांडे को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
रीवा। लोकायुक्त टीम ने पीड़ित पवन कुमार पांडे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंजीनियर राजकुमार पांडे को रंगेहाथों दबोचा है. इंजीनियर ने मस्टर रोल जारी करने के लिए पवन कुमार से 15 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. इंजीनियर ने पैसे खुद न लेकर अपने नौकर को दिलाया था.
पीड़ित ने रीवा लोकायुक्त से शिकायत की थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने राजकुमार पांडे को 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.