सतना। लगातार दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल कर रख दी है. कोठी कस्बे में बने तहसील कार्यालय के बाहर बनी नालियों के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे कार्यालय में जाने-आने वाले सभी लोगों काफी दिक्कतें हो रही हैं.
कार्यालय के बाहर दिख रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालियों की न तो सफाई की गई और न ही पानी निकालने की दूसरी व्यवस्था.
इस कार्यालय की स्थिति कई वर्षों से इसी प्रकार बनी हुई है, बावजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. ऐसे में तहसील कार्यालय में आने-जाने लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में कोई सक्षम अधिकारी मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं है.