सतना। जिले के रामनगर में पदस्थ जनपद सीईओ प्रेरणा सिंह ने अपनी ढाई साल की बेटी मणिकर्णिका सिंह का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में करवा कर आम जनता के बीच लोकसेवा की मिशाल पेश की है.दरअसल जनपद पंचायत सीईओ प्रेरणा सिंह बाल दिवस के दिन जनपद पंचायत मे हुए कार्यक्रम पर आंगनबाड़ी केंद्र इटमा कला पहुंची थी. जहां बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों देखकर वो बहुत प्रभावित हुई थी. जिसके बाद मन ही मन उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला आंगनबाड़ी में कराने का फैसला कर लिया था. सीईओ प्रेरणा सिंह ने बेटी के दाखिला की फॉर्मेलटी पूरी कर उसे आंगनबाड़ी लेकर पहुंच गई. महज ढाई साल की मणिकर्णिका सिंह हर रोज आम बच्चों की तरह आंगनबाड़ी आती है वहां पढ़ती है बच्चों के साथ खेलती है और खाती है.
सीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि जब किसी सरकारी अफसर के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, तब स्कूलों के बिगड़े हालत और पढ़ाई के स्तर में खुद व खुद सुधार हो जाता है. शिक्षक समय से स्कूल आते है और संजीदगी से कक्षा में पहुंचते है और पढ़ाते भी है. यदि देश मे शिक्षा के स्तर को सुधारना है तो अधिकारियों को अपने बच्चों का एडमिशन निजी स्कूलों में नहीं बल्की इन केंद्रों में करावाना होगा.
बता दें कि मध्यप्रदेश मे सरकारी स्कूलों की गिरते शिक्षा के स्तर और शिक्षक की कमी के बीच तत्कालिक खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी 14 महीने की बच्ची का दाखिला आंगनबाड़ी में करवाया है. जिसके बाद राज्यपाल ने पत्र लिखकर उनकी प्रशंसा की थी.