सतना। सतना जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई . बैठक में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए, साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की गई है. बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि, वैवाहिक समारोह में उन्ही रस्मों की अदायगी करें, जो जरूरी हों. बुजुर्गजन वैवाहिक कार्यक्रमों में जाने से बचें. कार्यक्रम में निर्धारित संख्या में ही लोग शामिल हों. कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें और शासन के निर्देशों का पालन करें.