सतना। मध्यप्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं. शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट के दौरान एक दिव्यांग महिला ने अपनी परेशानी बताई. महिला ने स्वयं का ट्रांसफर शासकीय औषधालय अहिरगांव से मुड़हा करने का आवेदन प्रस्तुत किया. महिला के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी मंत्री ने महिला का ट्रांसफर करा दिया.
दो दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे मंत्री
प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री सतना में दो दिवसीय दौरे के दौरान सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी बीच एक विकलांग महिला कर्मचारी मालवा कोल ने प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह से मिलकर अपनी शारीरिक परेशानियों के बारे में बताया.
वन मंत्री विजय शाह को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट
मंत्री ने महिला की परेशानियों को संवेदनशीलता पूर्वक सुना और जिला आयुष अधिकारी डॉ. रितु द्विवेदी को प्रत्यक्ष रूप से मालवा कोल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का स्थानांतरण शासकीय आयुर्वेद औषधालय अहिरगांव से मुडहा किए जाने के निर्देश दिए. एक घंटे के अंदर ही प्रभारी मंत्री डॉ. शाह के अनुमोदन पर जिला आयुष अधिकारी ने महिला कर्मचारी का ट्रांसफर करा दिया.
महिला ने पति के ट्रांसफर की भी की मांग
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मालवा कोल ने आयुर्वेद विभाग में कार्यरत अपने पति का स्थानांतरण रामपुर बाघेलान के बकिया आयुष औषधालय से मुड़हा में किए जाने की मांग की है. प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने निःशक्त महिला कर्मचारी के पति का भी स्थानांतरण किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश जिला आयुष अधिकारी को दिए हैं.