सतना। राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने जिले की अमरपाटन विधानसभा में दो नगर परिषद अमरपाटन और नगर परिषद रामनगर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. अमरपाटन नगर में कई सालों से जनता की मांग पर शहर में 45 करोड़ 78 लाख की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं. जहां बस स्टैंड, ओपन जिम, पेयजल आपूर्ति, सड़क का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रामनगर नगर परिषद में 44 करोड़ की योजना में 90 किलोमीटर की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन, बस स्टैंड ओर सड़कों के नव निर्माण का शिलान्यास व आधारशिला रखी. गरीब हितग्राहियों को चेक भी वितरित किए. साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों का भी सम्मान किया. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी कई कार्य किए जांएगे. जल्द ही गरीबों की सुविधा के लिए रैनबसेरा का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.