सतना। जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है इसी के साथ वूलन कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए कई उपाय कर रहें हैं, गर्म कपड़ों के साथ ही बाहर निकल रहें हैं. मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में ठंड बढ़ने की संभावना है.
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इसी के साथ सतना जिले में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड के दस्तक देते ही बाजार वूलन कपड़ों से सज चुका है, लोगों ने भी खरीददारी शुरू कर दी है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दो तीन दिनों में हल्की बूंदा-बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है वहीं अभी का पारा सामान्य से 4डिग्री नीचे गिर गया है. ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने बच्चों की आंगनबाड़ियों का समय भी बदल दिया है, और जल्द ही स्कूल, कॉलेजों के समय में भी परिवर्तन किया जाएगा ताकि बच्चों को ठंड न लगे.