सतना। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 10 हजार के इनामी डकैत रामकुशल उर्फ लाला चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी डकैत के पास से 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सतना जिले के साथ दूसरे कई जिलों में भी केस दर्ज है. आरोपी बेहद शातिर किस्म का है और वह प्रमोद काछी गैंग का सदस्य भी रह चुका है.
पुलिस पकड़े गए डकैत से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है.