सतना। एक तरफ प्रदेश सरकार शासकीय विद्यालय के बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सतना में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली साइकिलों का वितरण सही समय पर नहीं किया गया. इससे छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के 13 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए सभी को तीन दिन के भीतर सत्यापन कार्य पूरा कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन स्कूलों में नहीं हुआ साइकिल का वितरण
जिन स्कूलों में साइकिलों का वितरण नहीं किया गया, उनमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय बगहा, हाई स्कूल सोनौरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोरमारी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर, हाई स्कूल डाम्हा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवराजनगर शामिल हैं. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए शो कॉज नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है कि आखिर बच्चों को साइकिल वितरण क्यों नहीं किया गया.
साइकिलों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश
बीते दिनों संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा की समीक्षा बैठक में यह लापरवाही की बात सामने आई थी. इसके बाद शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने नोटिस जारी किए हैं. साइकिल के रखरखाव को लेकर भी जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक ऑफिसर को वितरित की जाने वाली साइकिलों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए हैं.