सतना/सागर/शहडोल। मध्य प्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस बात का खुलासा ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट करती है. प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में महिलाओं के साथ क्रूरता देखने को मिली. बुरी तरह से तीनों महिलाओं के पति ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. सतना में एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सागर में आरोपी पति ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी का हाथ काट दिया. वहीं शहडोल में चरित्र शंका के शक में आरोपी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
सतना |
शराबी पति ने हथौड़ी से मार-मारकर पत्नी की हत्या की
सतना जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को हथौड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल आरोपी पति शराब पीने का आदि था. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया और शराब छोड़ने को कहा. इस बात पर पति आगबबूला हो गया, और उसने पत्नी पर हथौड़ी और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के बाद पुलिस ने फरार पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सागर |
पति ने पत्नी के हाथ की कलाई काटी
सागर के रहली थाना इलाके के कांसल पिपरिया गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से हाथ काट दिया. इस दौरान पत्नी के दाहिने हाथ की कलाई पूरी तरह से अलग हो गई. गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
रहली थाना से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने मायके कांसल पिपरिया आई थी. उसका पति पप्पू उसे घर ले जाने के लिए आया हुआ था. शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर बका से हमला कर दिया. इस दौरान हमले में पत्नी के दाहिने हाथ की कलाई अलग हो गई. जिसके बाद पड़ोसी की मदद से पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
हत्यारी बेटी! प्रेमी को थप्पड़ मारने से नाराज नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट
आरोपी पति के खिलाफ धारा-326 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सलामतपुर का रहने वाला है. वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. आरोपी की तलाश की जा रही है.
-रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी
शहडोल |
पत्नी का हत्यारा निकला पति
शहडोल के देवलोंद थाना इलाके के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने मिलकर महिला की हत्या की थी. दरअसल, देवलोंद थाना अंतर्गत मगरदहा बंधा टोला से राजेंन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी घर से गायब है. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मैदान जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस ही नहीं आई.
जिसके बाद गांव के आसपास तलाशी की गई, तो नहर के किनारे महिला का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के लिए एसपी ने एडिशनल एसपी की लीडरशिप में एक विशेष टीम बनाई. शुरुआत से ही पुलिस को मृत महिला के पति और देवर पर शक था. जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या का गुनाह कबूल लिया.
इस वजह से की हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पति राजेंन्द्र कोल और देवर धीरेंन्द्र कोल से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सूरज कोल और रामलाल कोल से उसकी पत्नी बातचीत करती थी, जिसके लिए पत्नी को मना भी किया था, फिर भी वह नहीं मानी. वहीं राजेंद्र ने एक दिन अपनी पत्नी को सूरज से मोबाइल पर बात करते पकड़ लिया था. दोनों के देर रात उसने बात करते भी देखा था. जिसके बाद आरोपी पति का पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं आरोपी देवर ने महिला के शव को नहर के पास फेंक दिया.