सतना। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर अरविंद पुजारा ने सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के भ्रमण कर संस्था के कई कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई. इस दौरान सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. बी के जैन ने चेतेश्वर पुजारा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. जाने माने क्रिकेटर चेतेश्वर अरविंद पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा के साथ चित्रकूट भ्रमण के दौरान जानकीकुंड स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान मानव सेवा के लिए संचालित गतिविधियों को देखा और जाना.
नेत्र चिकित्सालय का भ्रमण किया : चेतेश्वर ने नेत्र चिकित्सालय आई बैंक, ऑपरेशन थियेटर, ट्रेनिंग सेंटर वार्ड आदि का भ्रमण किया. इसके अलावा वह गौशाला, रघुवीर मंदिर भी पहुंचे, जहां रघुवीर मंदिर में चल रहे भंडारे में साधु संतों एवं विद्यार्थियों को खुद भोजन परोसा. इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम कमिश्नर एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारियों से भी मुलाकात की. चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि पहली बार यहां पर आया हूं तो बहुत खुशी हो रही है.
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा परिवार के साथ पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन
मानव सेवा के काम अद्भुत : पुजारा ने कहा कि यह धार्मिक जगह है और इस जगह का बहुत महत्व है. सद्गुरु सेवा ट्रस्ट में काफी सालों से जुड़ा हुआ हूं. मेरे गुरुजी श्री हरि चरण दास जी महाराज के गुरु रविदास महाराज जी थे. मेरे गुरु जी की बहुत सालों से इच्छा थी कि मैं यहाँ पर आऊँ. यहां पर जो मानव सेवा का कार्य चल रहा है, वह अद्भुत है. यहां पर सद्गुरु पाठशाला भी चल रही है. यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है.