सतना। शराब के नशे में चूर चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई को जिंदा जला दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को फेंककर भाग गए. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शराब पिलाने के बाद किया हमला
घटना सतना के अमरपाटन की है, जहां चचेरे भाइयों ने आपस में बैठकर शराब पार्टी की. पार्टी में दो चचेरे भाइयों ने मिलकर अशोक सोधिया उम्र 32 नामक युवक को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद युवक के साथ उसके चचेरे भाइयों ने जमकर मारपीट की और फिर उसके ऊपर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. घटना देर रात की बताई जा रही है. सुबह तक पीड़ित गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा. जब सुबह राहगीरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जले युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद अमरपाटन तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा युवक के बयान लिए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अशोक सोंधिया उम्र 32 वर्ष, जिसको शराब पिलाने के बाद उसके दो चचेरे भाई राकेश सोंधिया और अतुल सोंधिया ने उसके साथ मारपीट की. उसके ऊपर तरल पदार्थ से हमला किया. पीड़ित के बयान के अनुसार राकेश और अतुल व एक अन्य खिलाफ शून्य में मामला कायम कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
राम हर्ष सोनकर, थाना प्रभारी अमरपाटन