सतना। सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया है. शहर के वार्ड क्रमांक 24 के बीजेपी पार्षद पुष्पराज कुशवाहा ने एक ही परिवार के छह लोगों के साथ जमकर मारपीट की है. सभी घायल पार्षद की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.
बीजेपी पार्षद का पीड़ित भरत चौरसिया से एक दिन पहले शाम को विवाद हो गया था. विवाद के चलते बीजेपी पार्षद ने भरत को अपने घर बुलाया था. भरत परिवार के साथ पार्षद के घर पहुंचा था, जहां पार्षद ने पूरे परिवार के साथ भरत और उसके साथ गए परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया.
मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है, फरियादी भरत चौरसिया ने सिटी कोतवाली पहुंचकर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.